सफलता की कहानी

Amrit Sarovar : अमृत सरोवर से सतना जिले में खेती में हो रहा है लाभ

डेस्क रिपोर्ट, सतना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( Narendra Modi ) द्वारा पंचायतों में अमृत सरोवर और पुष्कर सरोवर (Pushkar Sarovar)निर्माण के लिये की गई पहल का मध्यप्रदेश के सतना जिले के स्थानीय ग्रामीणों को लाभ मिलने लगा है। जिले में अब तक 104 अमृत सरोवर का निर्माण पूरा किया जा चुका है।

सतना जिले की जनपद पंचायत उचेहरा (District Panchayat Uchehra) की ग्राम पंचायत मानिकपुर (Gram Panchayat Manikpur) में 31 लाख 40 हजार रूपये लागत से अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) तैयार किया गया है। सरोवर से क्षेत्र के जल-संरक्षण में करीब 42 हजार घन मीटर की जल क्षमता बढ़ी है। सरोवर के निचले क्षेत्र में रहने वाली बसाहट के हेण्ड-पम्प और कुओं के जल-स्तर में अच्छा सुधार हुआ है। सरोवर में स्थानीय मछुआरों द्वारा मछली-पालन से 31 क्विंटल मछली उत्पादन की उम्मीद है। साथ ही आसपास के 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा भी बढ़ी है। मानिकपुर ग्राम में किसानों के खेतों में सब्जी की पैदावार बढ़ी है और माली हालत में सुधार हुआ है। मानिकपुर अमृत सरोवर में कैचमेंट और ड्रेनेज लाइन का ट्रीटमेंट करते हुए वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया है, जल से होने वाले मिट्टी के कटाव को रोकने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button