शकील अंजुम चला रहे है साइबर सुरक्षा (Cyber Security) अवेयरनेस को लेकर अभियान
राजगढ़ साइबर सुरक्षा को लेकर वेबसाइट साइबर एक्सपर्ट शकील अंजुम द्वारा बनाई गई है साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर
बढ़ते साइबर अपराध को देखकर , लोगो को साइबर सुरक्षा के प्रति अवेयर करने के लिए बनाई वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से करते है जागरूक.
साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर वेबसाइट cyberlawadvisor.in – वेबसाइट में साइबर सुरक्षा को लेकर है मोजूद है आर्टिकल , जिसको पड़कर लोग साइबर सुरक्षा के प्रति अवेयर रह सकते है। वेबसाइट साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट शकील अंजुम द्वारा बनाई गई है
शकील अंजुम साइबर सुरक्षा अवेयरनेस को लेकर 8 सालों से चला रहे है अभियान , स्कूल कॉलेज में लेते थे सेमिनार और वेबीनार।
साइबर सुरक्षा अवेयरनेस (Cyber Security)
क्या न करें
→ सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । अपने पिन / पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें , और न ही कहीं लिखकर रखें ।
→ अनजान नंबरों से आए वीडियो कॉल रिसीव न करें । ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक / अंतरंग फोटो / वीडियो आदि साझा न करें ।
→ अपने मोबाइल , कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग / निजी फोटो / वीडियो आदि निर्मित न करें । । सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें , पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें । किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें ।
→ ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाएं ।
→ ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी , एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें ।
किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क , टीम व्यूअर , क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें ।
क्या करें
विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें , ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें ।
→ ईमेल आईडी , सोशल मीडिया प्रोफाइल्स , ई वॉलेट्स / नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें ।
टू – स्टेप वेरिफिकेशन / टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें ।
-सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकररखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें ।
– इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर , विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं । ” पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें , जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके ।
– ऑनलाइन लॉटरी / केबीसी , कैशबैक , जॉब , लोन , बीमा , शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें । ” वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें । मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित करलें ।
» ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई – कॉमर्स वेबसाइट्स एप्स का ही प्रयोग करें ।
→ किसी संस्थान / कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट्स / एप्स का प्रयोग करें , गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजें ।
इनका कहना है
शकील अंजुम द्वारा जो साइबर सुरक्षा (Cyber Security) को लेकर जो वेबसाइट बनाई गई है । उस वेबसाइट के माध्यम से लोग साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे , जिसकी वजह से साइबर फ्रॉड में काफी हद तक कमी आएगी और लोग साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होंगे।
Tag :
Dr Rani Devi Rawat is Journalist at Mahat News | Cover : politics | journalism since last 10 years. email id – ranidevidawat@mahatagronews.com .