ONE NATION ONE ELECTION : ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’
दिल्ली : आज देश मे एक चर्चा का दोर शुरू हो गया हैं ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ क्या है , इसका फायदा क्या हैं? तो क्या नवंबर-दिसंबर में पांच राज्यों- मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके बाद अगले साल मई-जून में लोकसभा चुनाव होने हैं। यह सभी लोकसभा चुनाव के साथ होंगें।
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ क्या है ? ( ONE NATION ONE ELECTION )
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से है। इसका मतलब यह है कि पूरे भारत में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होंगे, मतदान एक ही समय, एक साथ होगा।
पहले भी एक साथ चुनाव हुए है !
हालाँकि, एक-राष्ट्र, एक-चुनाव के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होगी और फिर इसे राज्य विधानसभाओं में ले जाने की आवश्यकता होगी। यह कोई नई अवधारणा नहीं है, जो 1950 और 60 के दशक में चार बार हो चुकी है, लेकिन भारत में कम राज्य और छोटी आबादी है जो मतदान कर सकती है। लेकिन क्या 140 करोड़ की आबादी मे यह संभव होगा।
tag
one nation one election essay pdf
one nation one election – pros and cons