Eye Flu : आई फ्लू के मरीज निरंतर बढ़ रहे
डेस्क रिपोर्ट, सीहोर : इन दिनों देखने में आ रहा है कि आईफ्लू(Eye Flu), आंख आना अथवा कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं। विगत 5 दिनों के दौरान जिला चिकित्सालय सीहोर (sehore) स्थित नेत्र रोग विभाग में 500 से अधिक मरीजों ने आईफ्लू की जांच कराई। जांच के उपरात दवा दी एवं बचाव की सलाह दी गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा जिला अंधत्व निवारण अधिकारी डॉ. यूके श्रीवास्तव ने
डॉ. यूके श्रीवास्तव – नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा जिला अंधत्व निवारण अधिकारी
आंख में जलन या खुजली हो तो तुरंत आंखों के डाक्टर को दिखाएं। आंख को ना रगडे़ आंखों में कोई आई ड्रॉप डालने से पूर्व हाथों को धोले।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जारी एडवायजरी में कहा है कि डाक्टर की सलाह के बगैर कोई दवा आंख में ना डाले आंखों में इन्फेक्शन होने पर घर पर ही रहे बच्चों को स्कूल ना भेजे। डॉ. डेहरिया ने बताया कि मानसून सीजन में आंखों में संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है। इसकी वजह हवा में नमी इसमें बैक्टीरिया, वायरस आसानी से रिप्लीकेट होते है। इससे बचाव के लिए जब भी बाहर जाए चश्मा लगाए रखें अपनी तौलिया और कपड़े किसी से शेयर न करें। ठंडे पानी से आंखों को दिन में दो बार धोएं। उन्होंने बताया कि यह एक वाईरल कंजक्टिवाइटिस है। आंखों के चिकित्सक को दिखाकर उनके द्वारा बताया गया उपचार लें।
Bhupendra Singh is Journalist at Mahat News | Cover : politics | journalism since last 10 years. email id – bhupendrasinghrawat@mahatnews.com .