न्यूज

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 6 जनवरी से

आवेदक स्वयं भी ऑनलाईन पंजीकरण / online voter registration, संशोधन और विलोपन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 6 जनवरी से किया जाएगा। इसके संबंध में शुक्रवार को जिला कोंडागांव Kondagaon कार्यालय के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला कोंडागांव निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार 6 जनवरी को सभी मतदान केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में सुबह 10.30 बजे मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा।

मतदाता सूची में नाम शामिल करने, विलोपन करने और संशोधन संबंधी दावा-आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्राप्त की जाएगी। वहीं शनिवार 13 जनवरी और रविवार 14 जनवरी को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी तक किया जाएगा और 6 फरवरी तक डाटाबेस अद्यतीकरण एवं पूरक मतदाता सूची का मुद्रण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा।


भारत निर्वाचन आयोग – Election Commission of India के निर्धारित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम शामिल करने हेतु निर्धारित प्रारुप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है,

उनका नाम विलोपन के लिए परिवार के सदस्य प्रारुप-7 में आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही नाम, पता, जन्म तिथि संशोधन और मतदान केन्द्र स्थानांतरण के लिए प्रारुप-8 में आवेदन कर सकते हैं। ये सभी आवेदन प्रारुप बुथ स्तरीय अधिकारी के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें अपने निवास क्षेत्र के निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन प्रारुप में आवश्यक जानकारी की प्रविष्टि के पश्चात् आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है।

मतदाता सूची में नाम जोड़े online

इसके साथ ही ऑनलाईन भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सेवा पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर ऑनलाइन प्ररूप 6 भरें।  के माध्यम से आवेदक स्वयं भी ऑनलाईन पंजीकरण / online voter registration, संशोधन और विलोपन के लिए आवेदन कर सकते हैं। मतदाता अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप्प डाउनलोड app download कर जानकारी और सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।


कलेक्टर Kondagaon कुणाल दुदावत ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने बुथ स्तरीय एजेंटों को नियुक्त करते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत कराएं, जिससे वे इस कार्य में सहयोग कर सकें तथा त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाई जा सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें – Cold wave : शीत लहर के प्रकोप से बचाने हेतु एडवायजरी जारी

FAQs –
मतदाता सूची में नाम जोड़े online

मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण /online voter registration

voter id search by name

voter id download

voter id card check online

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button