सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 अभ्यर्थी को अतिरिक्त प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर
सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जेंडर के अतिरिक्त प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर
जयपुर: RPSC SO Recruitment : RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission ) द्वारा RPSC Statistical Officer सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) परीक्षा 2023 में संशोधन का अवसर दिया गया है। 8 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2024 को किया जाना प्रस्तावित है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें।
सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रू. 500/- का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.
वांछित अहर्ता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन विदड्रा
उक्त पदों के लिए जारी विज्ञापन अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता व अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी उक्त अवधि के दौरान अपना आवेदन प्रत्याहरित कर सकते हैं। एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विदड्रा बटन पर क्लिक कर प्रत्याहरण का कारण अंकित कर ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित किया जा सकता है।
उज्जैन में भारत की पहली Healthy & Hygienic Food Street ‘प्रसादम’ का लोकार्पण किया