न्यूज

मूंग बेचने के 45 दिन बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिला

आम आदमी पार्टी ने सिवनी मालवा में किसानों एवं मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया एवं नारेबाजी की

डेस्क रिपोर्ट, नर्मदापुरम : आज सिवनी मालवा ( Seoni Malwa) में आम आदमी पार्टी ( aam aadmi party madhya pradesh ) ने किसानों एवं मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। जिसमें से मुख्य रूप से क्षेत्र के किसानों से सरकार द्वारा डेढ़ माह पहले मूंग फसल खरीदी जिसकी राशि किसानों को अभी तक प्राप्त नहीं हुई जिससे किसान खासे से नाराज हैं। ग्राम बिसौनी कला में दो-तीन महीने से कई गरीबों को राशन नहीं मिला l किसानों को खेतों के लिए उसके हिस्से की 10 घंटे बिजली नहीं मिल रही है l
आम आदमी पार्टी ने मांग की थी कि डैम से पानी नदी में बहाने की वजह लहरों में छोड़ा जाए जिससे कि धान उत्पादक किसानों की लागत को कम किया जा सके परंतु शासन प्रशासन मनमानी करते हुए नदी में पानी बह रहा है l

IMG 20230821 WA0262
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ज्ञापन देते हुए


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर ने बताया हमारी मांगे लंबे समय से हैं परंतु प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है इस बार हमने एसडीएम को पहले सूचित कर दिया था। सभी विषयों पर आप से विस्तार से चर्चा करनी है एवं हमें सभी समस्याओं पर जवाब चाहिए जिनके संबंध में आपको पहले ज्ञापन दिए जा चुके हैंl जिसमें मुख्य रुप से गौशाला का विषय, नहर में पानी छोड़ने का विषय थे l परंतु एसडीएम उपस्थित नहीं रहे इससे ऐसा लगता है कि प्रशासन समस्या हल करने के बजाय जवाब देने से बचना चाह रहा हैl यदि समय रहते समस्या हल नहीं होती हैं तो सिवनी मालवा एसडीएम कार्यालय के सामने बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर, किसान विंग के जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष विनोद रघुवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जमीदार, जिला संयुक्त सचिव जगदीश लोबांसी, युवा जिला उपाध्यक्ष नीरज हनोतिया, सुखलाल लोवंशी, सतीश भारती, योगेश विश्वकर्मा, क्षेत्रीय महिलाएं एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button