मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
डेस्क रिपोर्ट, भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले बीजेपी व सपा ने भी उम्मदीवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवारों की पहली सूची
MP AAP Candidate First List :आम आदमी पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा सीट से सज्जन सिंह परमार को टिकट दिया है। वहीं हुजूर विधानसभा से रविकांत द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया गया है। और दतिया जिले की सेवाड़ा से संजय दुबे, मुरैना जिले की दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय, झाबुआ जिले की पेटलावद से कमल डामोर, रीवा जिले की सिरमौर से सरिता पांडे, विदिशा जिले की सिरोंज से आई एस मौर्य, सीधी जिले की चुरहट से अनिंद्र गोविंद मिश्रा और छतरपुर जिले की महाराजपुर सीट से रामजी पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी भाजपा ने एमपी में 39 उम्मीदवारों को पहली लिस्ट में टिकट दिया। वही छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए।