न्यूज

RPSC : 56% से अधिक अभ्यर्थियों ने दी सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा रविवार, 7 जनवरी 2024 को सहायक आचार्य rpsc Assistant Professor , पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा-2023 Physical Training Instructor Exam 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के तहत तृतीय प्रश्न पत्र (राजस्थान का सामान्य ज्ञान) का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन हुआ।

जयपुर शहर के 180 केन्द्रों पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई परीक्षा में 56.67 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत एवं किस्मत को आजमाया। जयपुर में कुल पंजीकृत 64 हजार 161 अभ्यर्थियों में से 36 हजार 362 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। वहीं, 27 हजार 799 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।

कोटा (Kota) में रविवार को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहा

राजस्थान के कोटा (Kota) में रविवार 7 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. कोटा सम्भागीय आयुक्त डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), लाइब्रेरियन (Librarian) और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 (Physical Training Instructor Exam 2023) की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कोटा में रविवार 7 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक इन्टरनेट बंद रहेगा।

किन शहरों में हुई Assistant Professor परीक्षाएं

आयोग की आगामी परीक्षाओं में सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 का आयोजन 7 जनवरी को होगा. यह परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर (Ajmer, Bharatpur, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota and Udaipur) जिला मुख्यालयों पर होगी. पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के लिए 8 से 12 जनवरी तक साक्षात्कार का छठा चरण होगा. इसी तरह आरएएस मेंस 2023 का आयोजन भी 27 और 28 जनवरी को होगा, जबकि 25 फरवरी को सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन होगा.

Assistant professor rpsc syllabus

Assistant professor rpsc eligibility

Assistant professor rpsc rajasthan

rpsc assistant professor notification 2023

rpsc assistant professor 2023

rpsc assistant professor admit card

rpsc assistant professor exam date

Assistant professor rpsc 2021

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button