आपने कितने पोलिंग बूथ देखे, अभी कहाँ पर हैं
आपने कितने पोलिंग बूथ देखे। अभी कहां पर हैं। आपकी गाड़ी आधे घण्टे से क्यों खड़ी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम से सीधे सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर्स लगातार पोलिंग बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें।
राजन ने जिला कटनी, नरसिंहपुर, छतरपुर और नर्मदापुरम जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसर्स से बात की। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफिसर पुनीत ने बताया कि वे 5 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुके हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाता लाइन में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। उन्होंने वेब कैमरा के माध्यम से विभिन्न मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये।
इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Dr Rani Devi Rawat is Journalist at Mahat News | Cover : politics | journalism since last 10 years. email id – ranidevidawat@mahatagronews.com .