सहकारिता के हर स्तंभ को आगे बढ़ाने विशेषज्ञों की सहायता लें : मंत्री विश्वास सारंग
न्होंने डेयरी में शुद्ध उत्पादन के लिये भी नये आयाम स्थापित करने के दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने ईमानदार और अनुशासित व्यक्तियों, सोसायटियों को प्रशिक्षण देकर सहकारिता क्षेत्र को आगे बढ़ाने को कहा।
सहकारिता ( sahkarita ) मंत्री विश्वास सारंग ने आज मंत्रालय में सहकारिता विभाग में गठित राज्य स्तरीय नवाचार प्रकोष्ठ की बैठक ली। मंत्री सारंग के निर्देशानुसार विभाग में नवाचार प्रकोष्ठ गठित किया गया है।
मंत्री ने निर्देश दिये है कि गरीब, किसान, महिलाएं और युवाओं की उन्नति की दिशा में प्रकोष्ठ काम करे। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ के सातों सदस्य सोसायटी को नई दिशा देने पर अनौपचारिक रूप से भी बात करें। हर स्तर पर नवाचार पर काम हो। विभाग में हर स्तंभ को आगे बढ़ाने के लिये विशेषज्ञों की भी सहायता ले और एक माह में मूर्त रूप दें।
चलित सांची पार्लर चलाने के निर्देश
चलित सांची पार्लर चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ ई-रिक्शा के माध्यम से जरूरत वाली जगह सांची के पार्लर चलाए। इसमें जरूरतमंद और रूचि लेने वाले व्यक्तियों को जोड़े तथा आवश्कतानुसार उन्हें अपेक्स बैंक लोन भी उपलब्ध करवाए।
मंत्री ने कहा कि नवाचार की समिति प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें, जिसमें आगामी वर्षों का प्लान हो। कुशल रिहा कैदियों की सोसायटी बनाकर भी उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोसायटी सोर्स विकसित करने की दिशा में काम करना होगा। इसके लिये मैरिज लॉन, गोदाम आदि बनाने पर विचार किया जा सकता है।
सहकारिता क्षेत्र हो मजबूत
मंत्री ने सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने को कहा। उन्होंने डेयरी में शुद्ध उत्पादन के लिये भी नये आयाम स्थापित करने के दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने ईमानदार और अनुशासित व्यक्तियों, सोसायटियों को प्रशिक्षण देकर सहकारिता क्षेत्र को आगे बढ़ाने को कहा।
नवाचार प्रकोष्ठ को दूसरों राज्यों सहित अन्य देशों की सहकारिता व्यवस्था की स्टडी के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम से जमीन लेकर सहकारिता से स्पोर्ट्स सोसायटी के माध्यम से खेल हेल्थ क्लब चलाने के प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने फूड ऑन व्हील के लिये भी भोपाल की सोसायटियों को जोड़ने को कहा।
बैठक में नये क्षेत्रों में नवाचार आधारित सहकारिता संस्थाओं का विस्तार, गतिविधियों, सेक्टरों की पहचान, कैदी कल्याण, वृद्धजन सेवा, हस्तशिल्प आदि पर चर्चा की गई। बैठक में सहकारिता आयुक्त आलोक कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आवास संघ अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर की समीक्षा
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित के अध्यक्ष पद का कार्यभार आवास संघ कार्यालय में ग्रहण कर संघ की गतिविधियों की समीक्षा की। मंत्री श्री सारंग ने आवास संघ को पुन: मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिये संविदा पर कुशल इंजीनियर आदि को रखा जाए। मंत्री ने निर्देश दिये कि पारदर्शिता के साथ काम करें। आवश्यक हो तो एक्ट परिवर्तन/संशोधन की दिशा में भी काम हो। मंत्री ने राज्य सहकारी संघ की आई.टी. के सहयोग से मार्केटिंग और डिस्पोजेवल विंग बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये।
यह खबरें भी पढ़ें – रीवा कृषि उपज मंडी को आदर्श मंडी बनाया जाएगा – मोहन यादव