प्रदेशमध्य प्रदेश

Subsidy : कृषि यंत्र पर सब्सिडी मिल रही है

01 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। जिसके बाद चुने गयें किसान को सिंचाई यंत्र ख़रीद कर सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे।

डेस्क रिपोर्ट भोपाल : किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा राज्य में किसानों को अलग–अलग योजनाओं के तहत स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम अनुदान ( सब्सिडी Subsidy) पर देने के लिए आवेदन मांगे गये हैं।

मध्य प्रदेश के अलग–अलग ज़िले के किसान विभिन्न योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन (online application) कर सकते हैं। किसान सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 31 जुलाई 2023 के दौरान पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। जिसके बाद चुने गयें किसान को सिंचाई यंत्र ख़रीद कर सब्सिडी का लाभ ले सकेंगे।

सिंचाई यंत्रों पर दिया जाएगी सब्सिडी

देश में किसानों को उनके क्षेत्र कि जरूरतों को देखते हुए सरकार द्वारा अलग–अलग योजनाएँ चलाई जा रही है। जिनके द्वारा किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र दिये जाते हैं। अभी मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने ईन योजनाओं के तहत मध्य प्रदेश के किसानों से आवेदन माँगे हैं:-

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना: (माइक्रो इरीगेशन) – स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन: पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट एवं स्प्रिंकलर सेट

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ: स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत),पाईप लाईन सेट, रेनगन सिस्टम (जिले कटनी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु। )

राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन: पंपसेट(डीजल/विद्युत), स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा: स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट  (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु। )

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान: पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत)  (जिले कटनी, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, मंडला, अनूपपुर हेतु )

बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन: पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत), स्प्रिंकलर सेट, ( सागर,छतरपुर, दतिया, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़,, निवाड़ी )


सिंचाई यंत्रों पर कितना अनुदान है ?

मध्य प्रदेश में किसानों को अलग–अलग योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्रों पर किसान वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार अलग–अलग अनुदान (सब्सिडी) दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 55 प्रतिशत तक है। इसमें किसान जो सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान ई–कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं। https://farmer.mpdage.org/Home/Index https://farmer.mpdage.org/

आवश्यक पेपर

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक पास बुक ( प्रथम पेज की कॉपी )
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसान हेतु )
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण जैसे बिल

आवेदन कहाँ करें

मध्यप्रदेश में सभी योजनाओं के तहत सिंचाई यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई दिये गये सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त लेना चाहते हैं, वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर आवेदन दे सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है, वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी एम पी ऑनलाइन ( mp online) से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।

सब्सिडी से जुड़ी खबरों के लिए गूगल न्यूज पर फॉलो करें – follow

fcfdd5447e60986a06e2ac95269c24f5 1
Subsidy : कृषि यंत्र पर सब्सिडी मिल रही है 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button