डेस्क रिपोर्ट : हरियाणा के सिरसा जिले के किसान पिछले 110 दिन से सिरसा के नाथूसरी चौपटा और पिछले 14 दिनों से सिरसा के गांव नारायणखेड़ में वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़े किसानों का गुस्सा आज हरियाणा सरकार पर फूट पड़ा। किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर रोड जाम कर दिया। दोपहर को सैंकड़ो की सख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर भावदीन टोल प्लाजा पहुंचे और टोल पर ही रोड जाम कर दिया। रोड जाम होने की वजह आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर किसानों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
किसानों के जाम लगाने के बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे नंबर नौ पर भावदीन- वाया डिंग मंडी से ट्रेफिक डायवर्ट किया है। वहीं किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की है। इसके साथ ही किसानों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द किसानों को बीमा क्लेम नहीं दिया तो सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। गौरतलब है कि इस दौरान किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार किसानों को बीमा क्लेम नहीं देती, तब तक टोल प्लाजा पर ही किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता रवि आज़ाद और सत्य नारायण ने बताया कि किसानों की 2022 में खरीफ की फसली ख़राब हुई थी। लेकिन अभी तक फसल का बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिला है, जबकि किसानों के खातों से 2022 में ही बीमा का प्रीमियम काट लिया गया था। किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसानों के खातों से प्रीमियम तुरंत काट लिया जाता है, तो बीमा क्लेम इतनी देरी से क्यों दिया जाता है। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की है।
सिरसा के चोपटा एरिया के नारायणखेड़ा गांव में किसान 100 दिनों से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं, क्योंकि जिले के 1.32 लाख किसानों की 641 करोड़ की मुआवजा राशि अटकी हुई है।
हालांकि धरने के दौरान कंपनी ने 4011 किसानों को 18 करोड़ 29 लाख 37,554 रुपए जारी कर दिए हैं, लेकिन इस बीमा क्लेम पर कंपनी ने ऑब्जेक्शन लगाया था। यह मामला भारत सरकार की टेक्निकल कमेटी में जाकर अटक गया। खरीफ 2022 में फसल खराबे के बीमा क्लेम की राशि के भुगतान का इंतजार है।
नेता कर चुके किसानों के धरने का समर्थन
विपक्ष के नेता किसानों के धरने का समर्थन कर चुके हैं। हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला किसानों के धरने पर आकर अपना समर्थन दे चुके हैं. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी समर्थन देने आए थे